
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से बताया की आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन, भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर “Center of Excellence In STEM Education” का शुभारंभ किया। इसके पहले विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कर विद्यार्थियों से संवाद किया। यह केंद्र विज्ञान के क्षेत्र में नित-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे मध्यप्रदेश को नवाचार के लिए प्रोत्साहित कर युवाओं को नई दिशा देगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री

@narendramodi जी के ऐतिहासिक नेतृत्व में प्रदेश, विज्ञान के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहा है, जो विकसित मध्यप्रदेश के संकल्प को साकार रूप देगा। इस अवसर पर मध्यप्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठारी जी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
