Jitiya Vrat 2022 Live: जितिया व्रत कर रहीं महिलाओं का निर्जला उपवास आज, जानें कल कितने बजे है पारण का समय

ऐसा माना जाता है कि माताएं पुत्र की प्राप्ति, संतान की लंबी उम्र और उनके सुख-समृद्धि के लिए यह व्रत करती हैं। इस दिन माताएं निर्जला व्रत रखकर व्रत रखती हैं।

अष्टमी तिथि 17 सितंबर को दोपहर 2:14 बजे शुरू होगी और 18 सितंबर को शाम 4:32 बजे समाप्त होगी. उदय तिथि के अनुसार 18 सितंबर 2022 को जितिया का व्रत रखा जाएगा।

जीवपुत्रिका व्रत में भगवान जिमुता के वाहन को गोबर से पूजने का विधान है। अक्षत (चावल), पेड़ा, दूर्वा माला, पान, लौंग, इलायची, सुपारी की पूजा, श्रृंगार सामग्री आवश्यक है.