
नवा रायपुर में बनेगी फिल्म सिटी, प्रतिभाओं को मिलेगा मंच। हमारी सरकार नवा रायपुर में भव्य फिल्म सिटी के निर्माण की दिशा में कदम बढ़ा रही है। यह न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि देश-विदेश के कलाकारों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मंच बनेगा। इससे एक ओर युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर सृजित होंगे, तो दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला, संस्कृति और लोक परंपरा को वैश्विक पहचान मिलेगी।